कोण्डागांव

पेंशनरों की बैठक में कई विषयों पर चर्चा
29-Mar-2025 10:28 PM
पेंशनरों की बैठक में कई विषयों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 29 मार्च। पेंशनर भवन कोंडागांव में छ ग पेंशनधारी कल्याण संघ जिला शाखा कोंडागांव की बैठक संघ केअध्यक्ष प्रज्ञा पुत्र वैद्य कवि ईंजी एसपी विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक में उपस्थित सदस्यों के बीच शासन द्वारा लंबित 53 फीसदी महंगाई राहत भत्ता का आदेश अभी तक नहीं जारी करने के संबंध में चर्चा की गई। इसी बीच फरसगांव ब्लॉक/ तहसील के ग्राम बरकई निवासी रूप सिंह पांडे वन विभाग से सेवानिवृत ने संघ की सदस्यता ग्रहण की।  इस पर उनका सम्मान करते हुए सभी ने धन्यवाद व्यापित किया तथा फरसगांव तहसील के अध्यक्ष महेंद्र पांडे का मोबाइल नंबर देकर उनसे भी संपर्क करने के लिए सलाह भी दी।

इसके पश्चात संघ भवन में 12 साल उम्र तक के बच्चों के लिए डांस प्रशिक्षण देने के संबंध में उपस्थित प्रशिक्षक तामेशकार द्वारा पेंशनर भवन में प्रशिक्षण संचालन के लिए मांग की गई।  इस पर सभी लोगों से चर्चा कर सहमति एवं स्वीकृति भी ली गई। पेंशनर भवन के मान मर्यादा को ध्यान में रखते हुए डांस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन केलिए प्रशिक्षक से वचन बद्धता पूर्वक सहमति स्वीकार किया गया। प्रशिक्षण 30 मार्च से प्रारंभ करने हेतु प्रशिक्षक के द्वारा जानकारी भी दी गई।

बैठक में संघ के अध्यक्ष एस पी विश्वकर्मा सृजेता, संरक्षक जीजी देवांगन ,उपाध्यक्ष आर एस पांडेय, नए सदस्य रूप सिंह पांडे,आर एम सेन, नासिर अली, उपाध्यक्षआई सी निषाद, संग्राम सिंह यादव तथा राजेंद्र गोन्नाडे आदि उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में 30 मार्च से प्रारंभ होने वाले हिंदू नव वर्ष की सभी को शुभकामनाएं अर्पित करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।  उक्त जानकारी संघ के अध्यक्ष प्रज्ञा पुत्र वैद्य कवि इंजी एसपी विश्वकर्मा सृजेता ने दी।


अन्य पोस्ट