कोण्डागांव
जिला प्रशासन ने वितरित किए खेल सामग्री, जूते और स्कूल बैग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 मार्च। जिले के अतिसंवेदनशील गांवों कड़ेनार और बेचा के स्कूली बच्चों की मांग को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए आवश्यक सामग्री वितरित की।
बीते दिनों कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने इन गांवों का दौरा किया था, जहां प्राथमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों ने खेल सामग्री, जूते और स्कूल बैग की मांग रखी थी। बच्चों की इस मांग को पूरा करते हुए, शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम ने गांव पहुँचकर आवश्यक सामग्री वितरित की।
कलेक्टर दुदावत के निर्देशानुसार, जिला मिशन समन्वयक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बीआरपी ने सरपंच धनसिंह कश्यप की उपस्थिति में बच्चों को खेल सामग्री और स्कूल बैग प्रदान किए। इस दौरान कड़ेनार के 54 और बेचा के 53 बच्चों सहित कुल 107 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया।
खेल सामग्रियों के साथ बच्चों
की खुशी छलकी
वितरित सामग्री में पिट्टूल, शतरंज, कैरम बोर्ड, वॉलीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, लूडो, रस्सीकूद की रस्सी, कंचा, फ्लाइंग डिस्क, बैडमिंटन समेत कई खेल सामग्री शामिल थीं। नए जूते, स्कूल बैग और खेल सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सामग्री मिलने के बाद बच्चों ने उत्साहपूर्वक खेलकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए आभार जताया।
कभी माओवाद का गढ़, अब विकास की ओर अग्रसर
कड़ेनार और बेचा जैसे गांव, जो कभी माओवाद प्रभावित थे, अब विकास की ओर अग्रसर हो रहे हैं। लंबे समय तक इन क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं का अभाव था, लेकिन सरकार और सुरक्षा बलों के प्रयासों से अब ये क्षेत्र नक्सल मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं को गाँव तक पहुँचाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे अब यहाँ विकास की नई किरणें दिखाई देने लगी हैं।


