कोण्डागांव

सीएमएचओ दफ्तर परिसर में खड़ी पुरानी एंबुलेंस में लगी आग, दो वाहन खाक
20-Mar-2025 9:46 PM
 सीएमएचओ दफ्तर परिसर में खड़ी पुरानी एंबुलेंस में लगी आग, दो वाहन खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 20 मार्च। गुरुवार दोपहर को जिला मुख्यालय स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर में खड़ी पुरानी और जर्जर एंबुलेंस वाहनों में  अचानक आग लग गई। इस घटना में दो वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए, जबकि कुछ अन्य वाहन भी आग की चपेट में आ गए। 

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। कोतवाली पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रथम दृष्टया इसे बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। 

  गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कोण्डागांव के सीमावर्ती जिले कांकेर की सिटी कोतवाली में भी कबाड़ में रखे वाहनों में आग लगने की घटना सामने आई थी।

 पुलिस और दमकल विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट