कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 फरवरी। पॉक्सो पीडि़ताओं की सुविधा एवं सहयोग व सपोर्ट पर्सन की भर्ती हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव में बैठक का आयोजन हुआ ।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रिट पिटीशन (सी.) 427/2022 एवं 1156/2021 में पारित आदेश के अनुक्रम में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं नियम 2020 के अधीन जिले में सपोर्ट पर्सन की नियुक्ति किये जाने हेतु जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.एस.सी.) पॉक्सो कमलेश कुमार जुर्री की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सपोर्ट पर्सन हेतु प्राप्त आवेदनों का अवलोकन एवं दावा आपत्ति का निराकरण समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया। बैठक में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.सी.) यशोदा नाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के सचिव गायत्री साय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अवनी कुमार बिसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि एवं समिति के अन्य सदस्य एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।


