कोण्डागांव
कोण्डागांव, 22 फरवरी। जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 27 फरवरी को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, मॉडल करियर सेंटर कोण्डागांव द्वारा सुरडोंगर मैदान, केशकाल में आयोजित होगा। कार्यक्रम पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक चलेगा।
इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 6 कंपनियां भाग लेंगी और कुल 521 विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मूल दस्तावेजों की छायाप्रति और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
रोजगार मेला जिले के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जहां वे विभिन्न निजी कंपनियों में रोजगार के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिला प्रशासन ने इच्छुक युवाओं से अधिक संख्या में रोजगार मेले में शामिल होने की अपील की है।


