कोण्डागांव

सीआरपीएफ की 188वीं बटालियन ने कुकानार में किया सिविक एक्शन प्रोग्राम
22-Feb-2025 2:34 PM
सीआरपीएफ की 188वीं बटालियन ने कुकानार में किया सिविक एक्शन प्रोग्राम

कोण्डागांव, 22 फरवरी। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जनकल्याण के उद्देश्य से सीआरपीएफ की 188वीं बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री वितरित की गई।

कमांडेंट भवेष चौधरी के निर्देशन और द्वितीय कमान अधिकारी अभिज्ञान कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों को विभिन्न आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गईं।
 स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग और लेखन सामग्री दी गई, वहीं महिलाओं को साड़ी, चप्पल, कंबल, बर्तन, सोलर लालटेन और पानी की टंकी उपलब्ध कराई गई। युवाओं को खेल सामग्री जैसे क्रिकेट किट, वॉलीबॉल, वॉलीबॉल नेट और फुटबॉल दिए गए। इसके अलावा, ग्रामीणों को खेती-बाड़ी से जुड़ी सामग्री जैसे गैती, फावड़ा, लुंगी, तौलिया और ग्राम पंचायत छोटे लखापाल में एलईडी टीवी भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान अभिज्ञान कुमार ने स्थानीय लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया और भरोसा दिलाया कि सीआरपीएफ जवान जनता की सुरक्षा और सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं। उन्होंने युवाओं को सेना और अर्धसैनिक बलों में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।
इस अवसर पर स्थानीय थाना प्रभारी नरेश देशमुख, निरीक्षक मुकेश बिष्ट, निरीक्षक रामलाल उरांव सहित सीआरपीएफ के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। 
 


अन्य पोस्ट