कोण्डागांव

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मना
21-Feb-2025 10:02 PM
 अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मना

कोण्डागांव, 21 फरवरी। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर प्राथमिक शाला जोन्दरा पदर में बहुभाषावाद और भाषायी व सांस्कृतिक विविधता को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने हिंदी, हल्बी, गोंडी और छत्तीसगढ़ी में लिखी कहानियों का वाचन किया, जिससे उनकी मातृभाषा के प्रति जागरूकता और सम्मान बढ़ा।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदान की गई पुस्तकों का उपयोग किया गया, जिसमें जोन्दरा पदर की प्रधान अध्यापिका और बाल कहानी लेखिका मधु तिवारी की लिखित कहानी दादी की झाड़ू भी शामिल रही। यह कहानी हाल ही में विद्यालय को प्राप्त हुई थी और इसे भारत की 14 भाषाओं में अनुवाद कर राज्य की सभी प्राथमिक शालाओं में पठन हेतु वितरित किया गया है।

इस अवसर पर मधु तिवारी ने बच्चों को मातृभाषा के महत्व और सांस्कृतिक विविधता के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 में भी प्रारंभिक शिक्षा मातृभाषा में देने पर विशेष जोर दिया गया है, जिससे बच्चे विषयवस्तु को आसानी से समझ सकें और उनकी कल्पनाशीलता को नए पंख मिल सकें।


अन्य पोस्ट