कोण्डागांव
कोण्डागांव, 21 फरवरी। जिले के मुलमुला निवासी एक किसान ने गलती से कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, किसान डिग्लेश देवांगन (40) पिता डोडल, निवासी मुलमुला 21 फरवरी की सुबह अपने खेत में काम कर रहा था। वहां कीटनाशक और पानी एक साथ रखा हुआ था। अनजाने में उसने कीटनाशक को पानी समझकर पी लिया। जब उसे अजीब स्वाद महसूस हुआ और तबीयत खराब होने लगी, तो उसने तुरंत परिजनों को सूचना दी और स्वयं अस्पताल पहुंच गया।
परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, किसान की हालत स्थिर बनी हुई है, लेकिन पूरी निगरानी रखी जा रही है। चिकित्सकों ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने और जहरीले पदार्थों को सुरक्षित रखने की अपील की है, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।


