कोण्डागांव
कोण्डागांव, 20 फरवरी। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण के तहत जनपद पंचायत फरसगांव और जनपद पंचायत माकड़ी में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।
फरसगांव में 68287 मतदाताओं ने किया मतदान
जनपद पंचायत फरसगांव में कुल 158 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हुआ। यहां कुल 68287 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में 68 सरपंच, 372 पंच, 20 जनपद सदस्य और 2 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुआ। फरसगांव के 73 सरपंच पदों में से 5 सरपंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे, जबकि 878 पंच पदों में से 506 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
माकड़ी में 76160 मतदाताओं ने डाले वोट
जनपद पंचायत माकड़ी में कुल 154 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ। यहां 76160 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में 67 सरपंच, 415 पंच, 18 जनपद सदस्य और 2 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुआ। माकड़ी के 889 पंच पदों में से 474 पंच निर्विरोध चुने जा चुके थे।
मतदान प्रक्रिया के दौरान कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। प्रशासन ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की थी। अब मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी, जिसके बाद नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की घोषणा की जाएगी।


