कोण्डागांव

जनपद पंचायत माकड़ी में पहले मतदान दल की वापसी
20-Feb-2025 10:28 PM
जनपद पंचायत माकड़ी में पहले मतदान दल की वापसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 20 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद पंचायत माकड़ी में मतदान प्रक्रिया के बाद पहले मतदान दल की सकुशल वापसी हो गई। सबसे पहले शिवनी बूथ क्रमांक 132 का मतदान दल लौटकर आया, जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने दल के सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया।

सहायक निर्वाचन अधिकारी अजय उरांव, एसडीओपी रूपेश कुमार और डीएसपी सतीश भार्गव ने मतदान दल के सदस्यों को पुष्प देकर सम्मानित किया। इस दौरान अधिकारियों ने मतदान प्रक्रिया की सुचारू रूप से संपन्नता पर संतोष व्यक्त किया और सभी मतदान कर्मियों के कार्य की सराहना की।

जनपद पंचायत माकड़ी में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ, जहां मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब चुनावी प्रक्रिया के अगले चरणों की ओर प्रशासन की तैयारियां जारी हैं।


अन्य पोस्ट