कोण्डागांव

कुसमा के ग्रामीणों ने की पुन: मतदान की मांग
19-Feb-2025 10:10 PM
कुसमा के ग्रामीणों ने की पुन: मतदान की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 19 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद पंचायत कोण्डागांव में हुए प्रथम चरण के मतदान और मतगणना में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर ग्राम पंचायत कुसमा के ग्रामीण 19 फरवरी को कोण्डागांव पहुंचे।

भुवन मार्कण्डेय सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत कुसमा के बूथ क्रमांक 210 और 211 में मतगणना में गड़बड़ी हुई है, जिससे वे संतुष्ट नहीं हैं। 

ग्रामीणों का कहना है कि मतगणना प्रक्रिया में अनियमितता बरती गई, जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित हुआ है। इसी को लेकर उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए दोनों बूथों पर पुन: मतदान कराने की मांग की। इसके अलावा, उप निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में भी ज्ञापन देकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

ग्रामीणों का आरोप है कि यदि निष्पक्ष जांच नहीं होती और रिपोलिंग नहीं कराई जाती, तो वे उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे।


अन्य पोस्ट