कोण्डागांव

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में क्रिकेट स्पर्धा, 16 टीमों ने लिया हिस्सा
19-Feb-2025 10:07 PM
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में क्रिकेट स्पर्धा, 16 टीमों ने लिया हिस्सा

सीआरपीएफ 188 बटालियन का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 19 फरवरी। सीआरपीएफ 188 बटालियन ने 16 से 18 फरवरी तक पुसपाल घाट बस्तर में अपने परिचालनिक क्षेत्र के सुदूरवर्ती और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता कमांडेंट भवेश चौधरी के निर्देशन में लगातार चौथी बार आयोजित की गई, जिसमें कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। 

फाइनल मुकाबला रतेंगा और ककनार के बीच खेला गया, जिसमें रतेंगा की टीम ने जीत हासिल की। समापन समारोह में कमांडेंट भवेश चौधरी ने विजेता टीम को ट्रॉफी और 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया, जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 5 हजार रुपये नगद पुरस्कार मिला। इसके अलावा, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को क्रिकेट किट भी प्रदान किए गए। 

समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने वाले बच्चों और कलाकारों को भी नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमांडेंट भवेश चौधरी ने सीआरपीएफ 188 बटालियन के एफ कंपनी के जवानों, परोदा, पुसपाल, रतेंगा और ककनार के सरपंचों, गणमान्य नागरिकों और सैकड़ों ग्रामीणों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के बीच विश्वास, सहयोग और मधुर संबंधों को बढ़ावा मिलता है। 

सहायक कमांडेंट बन्नाराम, वाहिनी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चद्रन आरपी, थाना प्रभारी बुधराम कोमरे  सीआरपीएफ 188 बटालियन एफ कंपनी के अधीनस्थ अधिकारी, जवान, विभिन्न ग्रामों के सरपंच, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। आयोजन के अंत में सभी उपस्थित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई, जिससे ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। उन्होंने सीआरपीएफ के इस प्रयास की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट