कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 फरवरी। जिले के जनपद पंचायत फरसगांव अंतर्गत ग्राम बोरगांव निवासी शिक्षक स्व. सुशांत सज्जल और प्रधान अध्यापिका प्रभा सज्जल की पुत्रवधू सुचंद्रा सज्जल ने एसजीटी विश्वविद्यालय, गुरुग्राम से पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर अपने गांव, समाज और जिले का नाम रोशन किया है।
सुचंद्रा को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा गुरु गोबिंद सिंह ट्राईसेंटेनरी विश्वविद्यालय, गुरुग्राम हरियाणा में आयोजित दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने अपना शोध एसजीटी कॉलेज, गुरुग्राम की प्रो. डॉ. मनिषा खंडैत के निर्देशन में पूरा किया। उनका शोध विषय मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी के तहत मानव आंत में पाए जाने वाले सूक्ष्म जीव थे।
सुचंद्रा के पति सौरव सज्जल ने बताया कि उन्हें बचपन से ही शिक्षा के प्रति विशेष रुचि थी। उन्होंने दिल्ली-गुडग़ांव स्थित एसजीआरआर विश्वविद्यालय से एमएससी की डिग्री हासिल की और वर्तमान में एसजीटी विश्वविद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने शिक्षण कार्य के साथ-साथ शोध कार्य भी जारी रखा और अब पीएचडी की उपाधि हासिल कर एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है।
सुचंद्रा अब इसी विषय पर आगे और शोध करने के लिए प्रयासरत हैं और पूरी लगन से तैयारी कर रही हैं। उनकी इस सफलता से परिजनों और समाज में खुशी का माहौल है। परिजनों व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


