कोण्डागांव

कलेक्टर-एसपी ने मर्दापाल क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
17-Feb-2025 10:27 PM
कलेक्टर-एसपी ने मर्दापाल क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 17 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 अंतर्गत प्रथम चरण में जिले के कोण्डागांव जनपद में मतदान के साथ पंचायत चुनाव का शुभारंभ हो गया है। पहले चरण के मतदान में जिले के कोण्डागांव जनपद अंतर्गत दूरस्थ अंचलों में मतदान को लेकर ग्रामीण मतदाताओं में, विशेषकर महिलाओं और युवा मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कई गांवों के मतदान केन्द्रों में ग्रामीणों की लंबी कतार देखने को मिली।

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार के साथ जिले के संवेदनशील मर्दापाल क्षेत्र के दूरस्थ गांवो का दौरा कर विभिन्न मतदान केद्रों का निरीक्षण किया और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं सहित सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने मर्दापाल, हसलनार, पदनार, पुसपाल, जोड़ेंगा तथा बनियागांव के मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान की प्रगति की जानकारी ली और निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मचारियों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने युवा मतदाताओं से चर्चा कर उनके पहले मतदान के अनुभवों को जाना और ग्रामीणों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश दांडे उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में जिले के जनपद पंचायत फरसगांव और माकड़ी में मतदान 20 फरवरी को निधारित है।


अन्य पोस्ट