कोण्डागांव

कार-बाइक भिड़ंत, दो युवक घायल
17-Feb-2025 10:26 PM
 कार-बाइक भिड़ंत, दो युवक घायल

कोण्डागांव, 17 फरवरी। एनएच-30 पर मसोरा पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक चालक महेंद्र सिंह सोरी (23) पिता चंद्रशेखर सोरी, निवासी कोकोड़ी और उनके साथ सवार युवराज कवड़े (19) पिता छेरकू राम, निवासी धनोरा, एनएच-30 पर सफर कर रहे थे। उनकी बाइक जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही एक कार से टकरा गई। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


अन्य पोस्ट