कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत कोण्डागांव जिले के जनपद पंचायत कोण्डागांव में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद शाम लगभग 6 बजे सबसे पहले ग्राम पंचायत बम्हनी के मतदान केंद्रों का दल जनपद पंचायत कार्यालय लौटा। इस पहले लौटे दल में बूथ क्रमांक 203, 204, 205, 206 और 207 शामिल थे।
जनपद पंचायत कार्यालय में अधिकारियों ने पहले मतदान दल का आत्मीय स्वागत किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज रावटे समेत अन्य अधिकारियों ने दल के सदस्यों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनकी सेवा भावना की सराहना की।
इस दल में शामिल पीठासीन अधिकारी आदित्य सिद्धार्थ के लिए यह पहला चुनावी अनुभव था। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य में पहली बार सेवा देने के कारण मन में उत्साह और जिम्मेदारी का मिश्रित भाव था।
हालांकि, मतदान केंद्र पर ग्रामीणों के सहयोग और शांतिपूर्ण वातावरण ने अनुभव को सहज बना दिया। उन्होंने कहा, ग्रामीणों ने बढ़-चढक़र मतदान में भाग लिया और सभी चुनावकर्मियों ने पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई। यह अनुभव भविष्य में भी प्रेरणा स्रोत रहेगा।
चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिनभर की कड़ी मेहनत के बाद मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। सभी मतदान दलों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


