कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 फरवरी। नगर पालिका कोण्डागांव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए अध्यक्ष पद समेत 22 में से 20 वार्डों पर कब्जा किया। नतीजे घोषित होने के बाद नगर में हर्षोल्लास का माहौल है। कोण्डागांव विधायक व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, नव-निर्वाचित अध्यक्ष नरपति पटेल, जसकेतु उसेंडी और अन्य विजयी पार्षदों का नगर में भव्य विजय जुलूस निकाला गया।
भाजपा समर्थकों ने आतिशबाजी और गुलाल उड़ाते हुए विजय जुलूस निकाला। यह जुलूस पॉलिटेक्निक कॉलेज से मुख्य मार्ग होते हुए धनकुल रिजॉर्ट, जगदलपुर नाका, चौपाटी मैदान, कोतवाली चौक, बस स्टैंड, मस्जिद चौक, जय स्तंभ चौक होते हुए बाजारपारा स्थित माता गुड्डी मां शीतला माता मंदिर में पहुंचा।
माता गुड्डी में माथा टेककर मांगा आशीर्वाद
मंदिर में पहुंचकर सभी विजयी प्रत्याशियों ने ग्राम देवी मां शीतला माता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि चुनावी जीत के लिए माता के दरबार में माथा टेका गया था और अब जीत के बाद माता गुड्डी में सबसे पहले दर्शन करने पहुंचे हैं। उन्होंने जनता को अपार समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि भाजपा नगर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।


