कोण्डागांव
स्कूल में छात्रों के बीच झगड़ा, एक घायल
14-Feb-2025 10:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 14 फरवरी। जिला मुख्यालय कोण्डागांव स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों के बीच हुई हाथापाई में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय मनेश नेताम निवासी आवराभाट, वर्तमान में प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास में रहकर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नौवीं का छात्र है। आज स्कूल में सहपाठी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया। इस दौरान सहपाठी ने अचानक मनेश पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने घायल छात्र को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है, और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


