कोण्डागांव

डीईओ ने प्री-बोर्ड परीक्षा की समीक्षा व वार्षिक परीक्षा की तैयारी पर ली बैठक
14-Feb-2025 10:14 PM
डीईओ ने प्री-बोर्ड परीक्षा की समीक्षा व वार्षिक परीक्षा की तैयारी पर ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 14 फरवरी। कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान और परीक्षा प्रभारी अशोक कुमार साहू ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय फरसगांव में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के वार्षिक बोर्ड परीक्षा परिणामों और प्री-बोर्ड परीक्षा 2024-25 के परिणामों की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान सभी प्राचार्यों और संकुल समन्वयकों को आगामी वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं—दसवीं, बारहवीं, साथ ही पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में परीक्षा परिणामों की गहन समीक्षा के साथ-साथ आगामी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर आवश्यक रणनीतियां बनाई गई। शिक्षकों को छात्रों की कमजोरियों पर विशेष ध्यान देने, अतिरिक्त कक्षाएं लगाने और परीक्षा के लिए प्रभावी योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा बैठक में विकासखंड फरसगांव के सहायक खंड शिक्षा अधिकारी हंसराज सिन्हा, खंड स्त्रोत समन्वयक अशोक मरकाम, विकासखंड के सभी प्राचार्य और संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।

इस बैठक का उद्देश्य परीक्षा की तैयारी को और अधिक प्रभावी बनाना था, जिससे जिले के छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।


अन्य पोस्ट