कोण्डागांव

युवक ने की खुदकुशी की कोशिश
14-Feb-2025 10:14 PM
 युवक ने की खुदकुशी की कोशिश

कोण्डागांव, 14 फरवरी। कोण्डागांव जिले के जनपद पंचायत माकड़ी के हीरापुर में युवक ने अज्ञात कारणों से शुक्रवार की सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

घटना के दौरान उनकी बहन और मां की तत्परता से उन्हें बचा लिया गया। आत्महत्या के प्रयास के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों द्वारा तुरंत विशेष पोयाम को माकड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वर्तमान में जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है और डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के प्रयास के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।


अन्य पोस्ट