कोण्डागांव

परीक्षा के तनाव को दूर करने ऑनलाइन कार्यशाला
14-Feb-2025 10:13 PM
परीक्षा के तनाव को दूर करने ऑनलाइन कार्यशाला

कोण्डागांव, 14 फरवरी। जिला प्रशासन कोण्डागांव और युवोदय कोण्डानार चैंप्स के संयुक्त तत्वावधान में बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए विशेष ऑनलाइन कार्यशाला हम होंगे कामयाब का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें जिले के 164 उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थी शामिल हुए थे, जहाँ वक्ताओं के द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनाव और डर को दूर करने के प्रभावी उपाय बताए गए।

इस ऑनलाइन कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, डीएमसी समग्र शिक्षा ईमल बघेल, एपीसी शिक्षा विभाग निवास नायडू, एसआर मरावी और सहदेव मरकाम उपस्थित रहे। वक्ताओं ने छात्रों को परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखने, अध्ययन की प्रभावी पद्धतियों को अपनाने और मानसिक शांति व एकाग्रता से पढ़ाई करने के महत्व पर जोर दिया।

बोर्ड परीक्षा में तनाव न लें, मानसिक स्वास्थ्य रखें प्राथमिकता

कार्यशाला में बताया गया कि परीक्षा में असफलता को जीवन की असफलता न समझें। परीक्षा में सफलता-जीवन में सफलता जैसी अवधारणाओं को त्यागकर, बिना दबाव के पढ़ाई करते हुए मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की सलाह दी गई। साथ ही, छात्रों को तनाव महसूस होने पर मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 8123922651 का उपयोग करने की जानकारी दी गई। कार्यशाला में शामिल सभी वक्ताओं ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं और बेहतर तैयारी के साथ सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी।


अन्य पोस्ट