कोण्डागांव

चलती बाइक से गिरा युवक, हालत नाजुक
14-Feb-2025 10:13 PM
 चलती बाइक से गिरा युवक, हालत नाजुक

कोण्डागांव, 14 फरवरी। सिटी कोतवाली कोण्डागांव क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर दूधगांव के पास एक युवक चलती बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया है।   प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घायल युवक अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर जगदलपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान दूधगांव के पास संतुलन बिगडऩे से वह सडक़ पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह फरसगांव क्षेत्र का निवासी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान और उसके परिजनों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।


अन्य पोस्ट