कोण्डागांव

संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती मनाई
14-Feb-2025 10:12 PM
संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती मनाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 14 फरवरी। अंबेडकर चौक कोर्ट के सामने बाबा साहब सेवा संस्था कार्यालय में संत शिरोमणि गुरु रविदास के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर नमन कर व उनके किए गए अनेक कार्य को याद किया।

बाबा साहेब सेवा संस्था ने भी गुरु रविदास जयंती धूमधाम से मनाई। संस्था ने इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिनमें गुरु रविदास के जीवन और शिक्षाओं पर व्याख्यान, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। संस्था ने गुरु रविदास के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और समाज को एकजुट करने और मजबूत बनाने का आह्वान किया।

इस कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक प्रमोद भारती, अध्यक्ष मुकेश मारकंडेय,ओमप्रकाश नाग, बीरेंद्र नेताम, अनुज नहरिया, नरसिंह देव मंडावी, देवानंद चौरे, झिटकू मरकाम, हितेंद्र श्रीवास, पंचम पांडे, रमेश दास, सबीर खान, वह संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गुरु रविदास एक महान भारतीय संत, दार्शनिक, कवि और समाज सुधारक थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में समाज में व्याप्त जातिवाद, छुआछूत और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और समानता, न्याय और मानव प्रेम का संदेश दिया। गुरु रविदास जयंती हर साल माघ पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है।

यह दिन गुरु रविदास के अनुयायियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस दिन, वे गुरु रविदास के विचारों और शिक्षाओं को याद करते हैं और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं।

गुरु रविदास जयंती हमें यह याद दिलाती है कि हमें समाज में समानता, न्याय और प्रेम का वातावरण बनाने के लिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए। यह त्योहार हमें गुरु रविदास के विचारों को अपने जीवन में अपनाने और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।


अन्य पोस्ट