कोण्डागांव

पंचायत चुनाव में सरकार बनाने की तैयारी, गांवों की ओर निकले मोहन मरकाम
14-Feb-2025 3:09 PM
पंचायत चुनाव में सरकार बनाने की तैयारी, गांवों की ओर निकले मोहन मरकाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 फरवरी।
नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष सहित 22 पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में सुबह से शाम तक डोर-टू-डोर प्रचार करने वाले मोहन मरकाम अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद वे गांवों का रुख कर चुके हैं, जहां वे पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से वोट अपील कर रहे हैं।

मोहन मरकाम गांव-गांव पहुंचकर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाने के साथ-साथ भाजपा सरकार के एक साल की नाकामियों को भी जनता के बीच रख रहे हैं। वे सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं, ताकि जिला और जनपद पंचायतों में कांग्रेस की सरकार बने।

पिछले पंचायती राज चुनाव में अधिकांश सरपंच कांग्रेस समर्थित थे, वहीं कोण्डागांव जिले के सभी पांच जनपद—कोण्डागांव, माकड़ी, बड़े राजपुर, फरसगांव और केशकाल में भी कांग्रेस समर्थित सरकार रही थी। साथ ही, जिला पंचायत में भी कांग्रेस का ही दबदबा रहा। 

मोहन मरकाम इस बार भी इसी सफलता को दोहराने के लिए पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतर चुके हैं।

 


अन्य पोस्ट