कोण्डागांव
जिला सहकारी बैंक में अव्यवस्थाओं का आलम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 फरवरी। जिला मुख्यालय कोण्डागांव स्थित पुराने आरएनटी अस्पताल में संचालित जिला सहकारी बैंक इन दिनों अव्यवस्थाओं का शिकार हो गया है। यहां किसानों को उनके धान बिक्री की राशि बैंक खाते के माध्यम से वितरित की जा रही है, जिससे रोजाना 400 से 500 किसान बैंक परिसर में पहुंच रहे हैं। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में किसानों की मौजूदगी के बावजूद बैंक परिसर में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है।
बैंक परिसर में कोई शेड नहीं होने के कारण किसान तेज धूप में खड़े रहने को मजबूर हैं। घंटों लंबी लाइन में खड़े किसानों के लिए पेयजल की भी कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है। कई किसान दिनभर इंतजार में खड़े रहने के कारण परेशान हो रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
इस मामले में बैंक प्रबंधक ललित मरकाम ने बताया कि प्रत्येक दिन 400 से अधिक किसान बैंक में पहुंच रहे हैं। बैंक द्वारा हर किसान को अधिकतम 49,000 रुपये तक की निकासी की अनुमति दी जा रही है, जबकि शादी, मृत्यु या अन्य विशेष परिस्थितियों में अधिक राशि निकासी की जा रही है।
अव्यवस्थाओं पर सफाई देते हुए बैंक प्रबंधक ललित मरकाम ने कहा कि कुछ ही दिनों में शेड की व्यवस्था करवा दी जाएगी, ताकि किसानों को धूप से राहत मिल सके। वहीं, पेयजल समस्या के समाधान के लिए प्रयास जारी हैं, लेकिन पाइपलाइन या बोरवेल सफल नहीं होने के कारण पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही है।
इस समस्या को देखते हुए नगर पालिका के सहयोग से कल से पानी टैंकर की व्यवस्था करवाई जाएगी।


