कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 फरवरी। जिला के थाना फरसगांव पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर 19 वर्षीय युवती को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में जनता का विशेष सहयोग रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रीखिल मरकाम निवासी सिरपुर ने 11 फरवरी को थाना फरसगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन साईनी मरकाम 10 फरवरी की शाम घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। परिवारजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, एडिशनल एसपी के मार्गदर्शन और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के पर्यवेक्षण में टीम ने तत्परता से जांच शुरू की। गहन खोजबीन के बाद युवती को ग्राम कोसागांव (थाना कोण्डागांव) स्थित उसके बुआ के घर से जनता के सहयोग से बरामद किया गया और सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया। युवती की सुरक्षित वापसी पर परिजनों ने पुलिस टीम का आभार जताया।


