कोण्डागांव

पांचवीं का छात्र दो माह से नहीं जा रहा था स्कूल, परिजनों की डांट पर की खुदकुशी
12-Feb-2025 10:08 PM
पांचवीं का छात्र दो माह से नहीं  जा रहा था स्कूल, परिजनों की डांट पर की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 12 फरवरी। जिले के बम्हनी तोंडेबेडापारा गांव में पांचवीं कक्षा के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह दो महीने से स्कूल नहीं जा रहा था, जिस पर परिजनों ने उसे डांटा था। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान दीपांशु कश्यप (12 वर्ष)बम्हनी तोंडेबेडापारा के रूप में हुई है।

घटना 11 फरवरी की शाम करीब 7 बजे की है, जब दीपांशु के पिता रति राम कश्यप घर के आंगन में खाना बना रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बेटे को पढ़ाई करने के लिए कहा और स्कूल न जाने को लेकर फटकार लगाई। इसके बाद दीपांशु अंदर चला गया और कुछ देर बाद उसने घर के पलंग से चुनरी के सहारे फांसी लगा ली। परिजनों ने जब उसे झटपटाते देखा तो तत्काल उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।  घटना की सूचना मिलने पर कोण्डागांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि दीपांशु पिछले दो महीनों से स्कूल नहीं जा रहा था और क्रिकेट खेलने में ज्यादा रुचि लेता था। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण परिजनों द्वारा डांट-फटकार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट