कोण्डागांव

13 सुअरों में जापानी बुखार की पुष्टि, क्वारंटीन
05-Feb-2025 8:41 PM
13 सुअरों में जापानी बुखार की पुष्टि, क्वारंटीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 फरवरी। कोण्डागांव जिले के पाला गांव में जापानी बुखार का संक्रमण फैलने की पुष्टि हुई है, जिससे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

अक्टूबर 2024 में इसी गांव में एक व्यक्ति जापानी बुखार से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पशु चिकित्सा विभाग को क्षेत्र में जांच करने के निर्देश दिए थे। अब जांच रिपोर्ट में गांव के 13 पालतू सूकर जापानी बुखार पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी संक्रमित सूकरों को क्वारंटीन कर गांव से बाहर रखने के निर्देश दिए गए हैं, और पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया है। 

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सुरेंद्र कुमार नाग और पशु चिकित्सा अधिकारी दीपिका सिदार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अक्टूबर में इस बीमारी को महामारी घोषित कर पशु चिकित्सा विभाग को जांच करने को कहा था। इसके तहत सूकरों के ब्लड सैंपल लेकर रायपुर की लैब में जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट अब आई है। 13 सूकरों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद ग्रामीणों को सतर्क रहने और पशुओं को अलग रखने की हिदायत दी गई है। 

जापानी बुखार मुख्य रूप से सूकरों में होता है, लेकिन यह मच्छरों के काटने से मनुष्यों में भी फैल सकता है। अगर कोई गर्भवती मादा सूकर जल्दी गर्भपात कर दे, तो यह जापानी बुखार का संकेत हो सकता है, ऐसे में स्वास्थ्य या पशु चिकित्सा विभाग को तुरंत सूचना देने की सलाह दी गई है। अधिकारी लोगों से सावधानी बरतने, मच्छरों से बचाव के उपाय करने और संक्रमित पशुओं से दूरी बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट