कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 फरवरी। पुलिस ने गांजा तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 किलो 845 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, एक स्कूटी और नगद राशि जब्त की है।
माकड़ी पुलिस को मोबाइल के जरिए सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्कूटी (सीजी 23 एन 5463) में ओडिशा से हीरापुर साप्ताहिक बाजार की ओर गांजा लेकर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने ग्राम कुरलूवहार जंगल के पास नाकेबंदी कर वाहन को रोका और तलाशी ली।
तलाशी के दौरान स्कूटी में रखे एक काले रंग के पिट्टू बैग से 2 किलो 845 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी ने अपना नाम भोजलाल हरिजन ओडिशा बताया।
आरोपी के कब्जे से 8520 रुपये नगद और करीब 60,000 रुपये मूल्य की स्कूटी जब्त की गई। मामले में थाना माकड़ी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।


