कोण्डागांव
कोण्डागांव, 2 फरवरी। आज कोंडागांव नगर के आलबेड़ा में नाली निर्माण के दौरान एक गंभीर लापरवाही सामने आई है। अधूरे खुले नाली में बीती रात गाय का एक बछड़ा गिर गया। जिससे स्थानीय लोगों में हडक़ंप मच गया है।
रविवार सुबह 10 बजे बछड़े को नाली में गिरे हुए देख स्थानीय वार्डवासियों ने उसे बचाने के लिए तत्परता दिखाई और काफी जद्दोजहद के बाद बछड़े को बाहर निकाला गया।
स्थानीय वार्ड वासियों ने बताया कि ठेकेदार और उनके कर्मियों को शाम के समय नाली के ऊपर कोई सुरक्षा उपाय रखने की सलाह दी गई थी, लेकिन उनके द्वारा इस निर्देश की अनदेखी की गई और नाली का मुंह खुला छोड़ दिया गया, इससे किसी भी जानवर के गिरने का खतरा था जो अब सच साबित हुआ है।
इस घटना का एक मार्मिक वीडियो सामने आया है, जिसमें बछड़े को नुकीले रॉड से झुलसते देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में सुरक्षा मानकों का पालन करना जरूरी है ताकि किसी अन्य जानवर या इंसान को नुकसान न हो।


