कोण्डागांव

बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा
02-Feb-2025 10:03 PM
बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा

कोण्डागांव, 2 फरवरी। बसंत पंचमी का पर्व 2 फरवरी रविवार को मनाया गया। मां सरस्वती की पूजा, विद्या और ज्ञान की आराधना की गई।

बसंत पंचमी को विद्या, संगीत और कला की देवी माँ सरस्वती की उपासना का विशेष महत्व है। यह दिन भारत में बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है, जब मौसम में बदलाव आने लगता है। इस दिन पीले वस्त्र धारण करने और पीले रंग के भोजन (जैसे मीठे चावल, केसर-युक्त खीर) का विशेष महत्व होता है।

बच्चे इस दिन पढ़ाई शुरू करने के लिए ‘अक्षरारंभ’ या ‘विद्यारंभ संस्कार’ करते हैं। यह दिन विवाह, गृह प्रवेश, नामकरण आदि शुभ कार्यों के लिए भी बहुत शुभ माना जाता है।

बसंत पंचमी से जुड़े अन्य पर्व

बसंत पंचमी के दिन ही पंजाब और हरियाणा में सरसों के पीले फूलों का उत्सव मनाया जाता है। बंगाल और नेपाल में इसे श्री पंचमी भी कहा जाता है। राजस्थान में इस दिन पतंगबाजी का विशेष आयोजन होता है।


अन्य पोस्ट