कोण्डागांव

शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
02-Feb-2025 12:05 AM
 शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 1 फरवरी। आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने जिले के संडसा में  बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है। यह कार्रवाई कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशन एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उडऩदस्ता बस्तर संभाग आशीष कोसम के मार्गदर्शन पर  की गई।

जिला आबकारी अधिकारी डिगेश कुमार देवांगन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर की गई इस छापेमारी में आरोपी चंदनलाल नेताम  संडसा, थाना- माकड़ी को अवैध शराब संग्रहण के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 आरोपी के कब्जे से 6.840 बल्क लीटर अन्य प्रांत उड़ीसा की विदेशी मदिरा स्प्रिट जब्त की गई, जिसका बाजार मूल्य 6,840 रूपए आंका गया है। इस मामले में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) और 36 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट