कोण्डागांव
कोंडागांव, 31 जनवरी। कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के सिंह के मार्गदर्शन में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलाया जाएगा।
कोण्डागांव जिला के शासकिय नर्सिंग कॉलेज में 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 2 मिनट की मौन श्रद्धाजंलि दी गई, साथ ही शपथ लेते हुए स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें जिले को ‘‘कुष्ठ मुक्त’’ बनाने के लिये सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके, खोजने के लिये हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है, साथ ही कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेंगे और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के साथ भेदभाव करने देंगे। हम व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने के लिये पूर्ण रूप से प्रयास करेंगे और उनको समाज की मुख्यधारा में लाने के लिये अपना भरपूर योगदान देंगे।
उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, नोडल अधिकारी डॉ. पवन गौतम, एनएमए लोकेष सोनी, एवं शासकिय नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य अनिता सोनी आदि उपस्थित थीं।


