कोण्डागांव

अवैध शराब संग आरोपी बंदी
29-Jan-2025 9:57 PM
अवैध शराब संग आरोपी बंदी

कोंडागांव, 29 जनवरी। पुलिस ने अवैध शराब का संग्रहण करने पर आरोपी  को गिरफ्तार किया।

28 जनवरी को मुखबिर से प्राप्त अवैध शराब संग्रहण की सूचना पर आरोपी दिनेश दिवान सितली को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से कुल 7.800 बल्क लीटर, अन्य प्रांत (ओडिशा) विदेशी मदिरा बाजार मूल्य 2040 रू. जब्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2), 36 के तहत् प्रकरण कायम कर मामला विवेचना में लिया गया।


अन्य पोस्ट