कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 28 जनवरी। सोमवार को उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकारण कोण्डागांव के निर्देशानुसार गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा मानसिक रोगियों के उपचार और देखभाल की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए शांति फाउंडेशन जिला कोण्डागांव का दौरा किया।
इस अवसर पर सुश्री गायत्री साय ने मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाली संस्थाओं में उपलब्ध सुविधाओं, उपचार प्रक्रियाओं और रोगियों के अधिकारों की स्थिति का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सचिव ने संस्था के देखभाल कर्मियों से बातचीत की और मानसिक स्वस्थ्य देखभाल के मानकों का पालन सुनिश्चित करने लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि मानसिक रोगियों के इलाज में मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए और उनकी देखभाल के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाने चाहिए।
निरीक्षण के दौरान शांति फाउडेशन के संस्था प्रमुख आकाश सोनी, हसीना खान, जरीना बानों एवं विवेक कश्यप पैरालीगल वालिंटियर /अधिकारी मित्र व संस्था के कर्मचारीगण उपस्थित थे।


