कोण्डागांव

एनएच कर्मचारी की लाश पहाडिय़ों के बीच नाले में मिली
23-Jan-2025 9:53 PM
एनएच कर्मचारी की लाश पहाडिय़ों के बीच नाले में मिली

 11 दिनों से लापता था, जांच में जुटी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 23 जनवरी। गुरुवार दोपहर 11 दिनों से लापता एनएच विभाग के कर्मचारी का शव पहाडिय़ों के बीच नाला में मिला। पुलिस जांच में जुटी है।

बीते 11 जनवरी को केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने बायपास मार्ग का निरीक्षण करने के लिए पैदल यात्रा निकाली थी। उस दिन एनएच विभाग का एक कर्मचारी गन्नू उसेंडी लापता हो गया था। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर केशकाल पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम पिछले 12 दिनों से लगातार गुम व्यक्ति की पतासाजी कर रही थी।

अंतत: आज दोपहर ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुलिस को ऊपरमुरवेंड के जंगल मे नदी के किनारे उक्त व्यक्ति का शव बरामद हो गया है। फिलहाल केशकाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। अब फॉरेंसिक टीम की मदद से शव की जांच कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

 इस संबंध में थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर गुमशुदा व्यक्ति की पतासाजी की जा रही थी। आज ग्रामीणों से सूचना मिली कि ऊपर मुरवेंड के जंगल में नदी किनारे एक शव देखा गया है। मौके पर पहुंच कर देखने पर उसकी पहचान गुम व्यक्ति गन्नू उसेंडी के रूप में हुई है। फिलहाल हमने फॉरेंसिक विभाग को बुलाया है। फॉरेंसिक टीम की मदद से आवश्यक साक्ष्य जुटाए जाएंगे, जांच के उपरांत ही मौत के असल कारण का पता लग पाएगा।


अन्य पोस्ट