कोण्डागांव
कोण्डागांव, 23 जनवरी। अवैध रूप से ओडिशा प्रांत से पिकअप में धान रखकर परिवहन करने पर थाना अनंतपुर और मंडी प्रशासन ने कार्रवाई की।40 पैकेट अवैध धान और पिकप जब्त किया गया।
22 जनवरी क़ो सूचना मिली कि एक वाहन पिकअप सीजी 17 के एल 9129 में ओडिशा प्रान्त के ग्राम अधिकारी गुडा में धान लोड हो रहा है, जिसे छत्तीसगढ़ के थाना अनंतपुर एरिया के बड़े घोड़सोढ़ा की ओर ले जाएगा।
सूचना पर उक्त पिकअप के आते दिखने पर रात्रि के समय अनंतपुर बाजार के पास पुलिस प्रशासन एवं मंडी प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से वाहन रोककर वाहन मे लदी उपज के दस्तावेज की मांग वाहन चालक से की गई, जिनके द्वारा समक्षता मे किसी प्रकार का अभिलेख प्रस्तुत नहीं करने और पिकप में लोड धान को प्रमोद साहू उर्फ पप्पू साहू ग्राम घोड़सोड़ा थाना अनंतपुर का होना बताए जाने पर वाहन में लोड अवैध धान 40 पैकेट अनुमानित वजन 18 क्विंटल धान को विधिवत मंडी अधिकारी टीम के द्वारा जब्त कर मंडी अधिनियम 1972 की धारा 23 के प्रावधानों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए कार्रवाई की गई।


