कोण्डागांव
पैदल राहगीर को वाहन ने मारी ठोकर, गंभीर
21-Jan-2025 11:00 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 जनवरी। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत नेशनल हाईवे-30 पर लंजोड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे युवक को ठोकर मार दी।
घटना 20 जनवरी की रात लगभग 9 बजे की बताई जा रही है। इस हादसे में घायल युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसका इलाज कोण्डागांव के जिला अस्पताल में जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पैदल चल रहा युवक नशे की हालत में फरसगांव से कोण्डागांव की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय रहवासियों की मदद से उसे एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है, और कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


