कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 जनवरी। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के ऑडिटोरियम में 20 जनवरी को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान और जिला मिशन समन्वयक ईमल बघेल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर और हाई हायर सेकेंडरी स्तर के कुल 50 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें प्रत्येक विकासखंड से 5-5 प्रतिभागी शामिल थे।
इस क्विज प्रतियोगिता में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तर्कशक्ति से संबंधित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रश्न शामिल किए गए। प्रतियोगिता को अधिक रोचक और रोमांचक बनाने के लिए बजर सिस्टम का उपयोग किया गया।
सभी प्रतिभागियों को पांच टीमों में विभाजित किया गया, जिनके नाम द कलाम क्रूजर्स, आर्यभट्ट एस्ट्रोनॉमर्स, द बोस बायोटेक बिग्रेड, रमन रिजनेटर्स और सारा भाई स्टार्स रखे गए। प्रतियोगिता के संचालन में शिक्षक अंकित गुप्ता, अमोल श्रीवास्तव और अमित मलिक ने लैपटॉप और प्रोजेक्टर की सहायता से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप माध्यमिक स्तर पर विकासखंड बड़ेराजपुर और हाई हायर सेकेंडरी स्तर पर विकासखंड माकड़ी की टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जबकि अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। विजेता टीमें अब राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर चित्रकांत चर्ली ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि गणित और विज्ञान का ज्ञान केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे अपने परिवेश से जोडक़र नई वैज्ञानिक सोच विकसित करनी चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, जिला मिशन समन्वयक ईमल बघेल, एडीपीओ शीला शार्दूल, विभिन्न विकासखंडों के बीआरसी और बीईओ सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और प्रतिभागियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


