कोण्डागांव

तौरेंगा में क्रिकेट स्पर्धा, रॉक स्टार टीम विजेता
20-Jan-2025 11:19 PM
तौरेंगा में क्रिकेट स्पर्धा, रॉक स्टार टीम विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 20 जनवरी। ग्राम तौरेंगा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में रॉक स्टार टीम विजेता रही। 

ग्राम तौरेंगा में Tpl क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें 8 टीम भाग लिये थे। टीम ओनर सामु पोयाम रॉक स्टार टीम विजेता रही। उसे ट्रॉफी के साथ 45000 रु. ईनामी राशि दिए गए।

टीम ओनर राजकुमार बघेल ब्लॉक स्टार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, उसे ईनाम 35000 रु. ट्रॉफी के साथ प्राप्त किया।

इस अवसर पर गांव के माता पुजारी पुलसिंग ध्रुव, श्रवन ध्रुव, मानदास पोयामस नरेश प्रसाद,  गांव के कमलेश सियाराम, कैलाश ललीत लयबन  मनसु गांडाराम जयराम टीम ओनर नीरज साहू टीम ओनर नारायण टीम ओनर नरेश प्रसाद, ग्रामीण बड़ी संख्या में थे।


अन्य पोस्ट