कोण्डागांव
वन अधिकार पत्र के लिए 260 आवेदन, सर्व सम्मति से अनुमोदन
19-Jan-2025 11:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 जनवरी। कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम एवं डीएफओ केशकाल श्री गुरूनाथन एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र के लिए प्राप्त कुल 260 आवेदन का सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया। साथ ही रकबा सुधार के लिए ग्राम पंचायत बड़े भिरावड़ के 3 एवं ग्राम पंचायत नेवता के 01 प्रकरण की समीक्षा की गई।
इसी प्रकार कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बनउसरी माकड़ी (जोबा) में सेतुमय पहुंच मार्ग निर्माण कार्य में वन अधिकार प्राप्त भूमि के प्रभावित होने पर मुआवजा की मांग पर वन विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए गए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


