कोण्डागांव
कोण्डागांव, 17 जनवरी। शुक्रवार को गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के नेतृत्व में सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव, के द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुम्हारपारा जिला कोण्डागांव में विद्यार्थियों के बीच विधिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों को सुरेन्द्र भट्ट ने पॉक्सो एक्ट के संबंध में बताते हुए कहा कि यदि वे किसी भी प्रकार की अनुचित स्थिति का सामना करे, तो उन्हें इसे छिपाना नहीं चाहिए बल्कि तुरंत अपने माता-पिता, शिक्षकों या पुलिस को सूचित करना चाहिए। यदि कोई बच्चा यौन अपराध का शिकार होता है, तो तुरंत 1098 चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर पर कॉल करें। साथ ही मानव तस्करी के बारे में बताते हुए कहा की यह एक जघन्य अपराध है, जिसमें महिलाओं बच्चों और पुरूषों को जबरन मजदूरी, देह व्यापार और शोषण के लिए अवैध रूप से बेचा और खरीदा जाता है। इसी के साथ ही साइबर क्राईम, मोटर यान अधिनियम, बाल विवाह, छत्तीसगढ़ टोनही प्रताडऩा निवारण अधिनियम 2005, माता-पिता और विरष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के संबंध में जानकारी दी गई। ताकि न्याय से कोई भी वंचित न रहें।
इस अवसर पर आई.टी.आई के संस्था प्रमुख प्रवीण कुमार, उपनिरीक्षण शशि भूषण पटेल, अमिताभ खाण्डेकर, व सिवी डेवलपमेंट सोसायटी की प्रोग्रामर पुष्पाजंलि आरिे, अर्मिला टांडिया पैरालीगल वालिंटियर विवेक कश्यप व संस्था के कर्मचारी उपस्थित थे।


