कोण्डागांव

मुआवजे की मांग करते शव लेने से किया मना, आश्वासन पर माने
14-Jan-2025 11:36 PM
 मुआवजे की मांग करते शव लेने से  किया मना, आश्वासन पर माने

सीएम स्वागत फ्लैक्स लगाते हुई थी मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 14 जनवरी। सीएम स्वागत फ्लैक्स से करंट से मौत मामले में परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव लेने से मना कर दिया। प्रशासन के आश्वासन के बाद शांत मामला हुआ।

मुख्यमंत्री के स्वागत में गीतांजलि स्टेशनरी के शार्दुल ब्रदर्स के द्वारा स्वागत फ्लैक्स लगवाए जाने के दौरान हुए हादसे में मृतक दिकलेश्वर सोढ़ी के शव का 14 जनवरी को कोण्डागांव जिला अस्पताल की मच्र्युरी में पोस्टमार्टम कराया गया।

 पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों का आक्रोश देखने के लिए मिला। उन्होंने मुआवजे की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। 

परिजनों ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग की। परिजनों ने स्पष्ट किया कि जब तक लिखित आश्वासन नहीं दिया जाएगा, वे शव स्वीकार नहीं करेंगे। 

 इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल ने बताया कि परिजन विरोध कर रहे थे, लेकिन प्रशासन और विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर उचित मुआवजे का आश्वासन दिया गया। आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए और शव लेकर लौट गए। 


अन्य पोस्ट