कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 जनवरी। कोण्डागांव के सर्गीपालपारा स्थित राजकुमार सोनी स्पोर्ट्स अकादमी में 11 और 12 जनवरी को बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। कृष्ण जगदीश सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट ने क्षेत्रभर से खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों को आकर्षित किया।
इस आयोजन में 7 से 45+ वर्ष की आयु वर्ग के कुल 81 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया, जिनमें 75 पुरुष और 6 महिला खिलाड़ी शामिल थीं। टूर्नामेंट में कुल 70 मैच खेले गए, जिसमें ओपन श्रेणी में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा देखी गई। टूर्नामेंट ने न केवल स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मंच दिया बल्कि जिले में खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह को भी उजागर किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लता उसेंडी, विधायक और राज्य भाजपा की उपाध्यक्ष, उपस्थित रहीं। उन्होंने टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए आयोजकों की सराहना की और कहा, इस प्रकार के आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने का बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं। यह प्रयास क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूत करने और खिलाडिय़ों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक होगा।
राजकुमार सोनी स्पोर्ट्स अकादमी की अत्याधुनिक सुविधाएं और प्रशिक्षित कोचिंग व्यवस्था ने खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर दिया। टूर्नामेंट के आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन स्थानीय युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने और उनकी क्षमताओं को निखारने के उद्देश्य से किया गया।
टूर्नामेंट के सफल समापन ने कोण्डागांव जिले को खेल विकास के लिए एक प्रेरणादायक केंद्र के रूप में स्थापित किया है। इस आयोजन ने न केवल खिलाडिय़ों बल्कि दर्शकों को भी खेलों के प्रति प्रेरित किया और क्षेत्र में खेल गतिविधियों को नई दिशा प्रदान की।


