कोण्डागांव
केशकाल, 14 जनवरी। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने समूचे प्रदेश में नगरीय क्षेत्र में साफ सफाई का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके परिपालन में केशकाल नगर पंचायत के नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी नामेश कावड़े के द्वारा भी सफाई कर्मचारियों की मीटिंग लेकर आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए केशकाल नगर को कचरा मुक्त बनाने की मुहिम चला रहे हैं।
इस संबंध में सीएमओ नामेश कावड़े ने बताया कि नगर को कचरा मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक वार्ड का रुट मैप तैयार किया गया है। जिससे नगर पंचायत स्वच्छ सिटी बनने की ओर अग्रसर है।
उन्होंने समस्त जनवासियों से भी अपील की है कि अगर कहीं भी आपको कचरा या नाली जाम मिले तो वह निदान 1100 में कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। जिसका निवारण कर्मचारियों के द्वारा 24 घंटे के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए भी नगर पंचायत केशकाल अपनी अच्छी रैंकिंग के लिए दावेदारी करेगी। जिसमें वे आम जनता से स्वच्छता के प्रति उनके सहयोग की अपेक्षा करती है। जिससे उन्हें इस स्वच्छता सर्वेक्षण में अपने केशकाल को अच्छी पायदान में ला सके।


