कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 13 जनवरी। पूर्व मंत्री और विधायक लता उसेंडी ने पूर्व मंत्री मोहन मरकाम के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने अपने एक साल के कार्यकाल में जितना कार्य किया है, कांग्रेस अपने पूरे पांच साल के शासन में भी नहीं कर पाई। यह बयान उन्होंने मोहन मरकाम के उस आरोप के जवाब में दिया, जिसमें उन्होंने भाजपा पर काम न करने और चुनाव की तिथियों में बदलाव कराने का आरोप लगाया था।
दरअसल, 11 जनवरी को कोण्डागांव कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में मोहन मरकाम ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा सरकार पिछले एक साल में पूरी तरह विफल रही है और अपनी नाकामियों के कारण चुनाव तिथियों में बदलाव करवा रही है। उन्होंने इसे भाजपा की घबराहट का नतीजा बताया था।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लता उसेंडी ने कहा, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने अपने कार्यकाल में जनता को केवल छलने का काम किया। भाजपा सरकार ने अपने एक साल के भीतर कई विकास कार्य करके जनता का विश्वास जीता है।
उन्होंने कहा कि, मोहन मरकाम 10 साल तक जनता को गुमराह करते रहे और इसका परिणाम उन्हें बीते चुनाव में मिल चुका है। लता उसेंडी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। ऐसे में वे केवल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं। पूर्व मंत्री आंख पर पट्टी बांधकर शहर में घूमते हैं और भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखने से बचते हैं।
लता उसेंडी ने मोहन मरकाम को चुनौती देते हुए कहा, आइए, दोनों पार्टी अपने-अपने कार्यों का आंकलन करें और जनता के सामने अपनी उपलब्धियां प्रस्तुत करें। भाजपा के काम कांग्रेस के झूठे दावों से कहीं ज्यादा हैं।


