कोण्डागांव

शाकम्भरी जयंती पर निकाली शोभायात्रा
13-Jan-2025 11:15 PM
शाकम्भरी जयंती पर निकाली शोभायात्रा

कोंडागांव, 13 जनवरी। मरार समाज की ईष्टदेवी माता शाकम्भरी जयंती 13 जनवरी को कोंडागांव जिले में धूमधाम से मनाई गई। बफना में भी जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली, जहां पर माता-बहनों ने सर पर कलश लेकर कतारबद्ध माता के जयकारों के साथ शोभायात्रा में नजर आये।

बफना भीरावंड के सभी सामाजिकनों ने परिवार के साथ एक जगह सम्मिलित होकर पूजा-अर्चना की। समाज प्रमुखों ने माता की उत्पत्ति की विस्तारित कहानी सामाजिक जनों के बीच साझा की।

पूजा के पश्चात खिचड़ी प्रसाद का भोग माता को लगाकर आरती पश्चात खिचड़ी प्रसाद मौजूद जनों के साथ सडक़ में आवाजाही करने वालों के बीच वितरण किया गया।

कार्यक्रम में ग्राम समिति अध्यक्ष श्रवण कौशिक सचिव नवल पटेल कोषाध्यक्ष सोनधर कौशिक अनुराग पटेल नथेला कौशिक मनोज कौशिक तलु पटेल फरस कौशिक विनय कौशिक अशोक कौशिक महेश कौशिक हिलचंद पटेल अयोध्या कौशिक सुरेन्द्र पटेल ज्ञानी कौशिक धनशु पटेल पिंटू पटेल शीलू पटेल के साथ मरार समाज की सभी माता बहनें सहित सामाजिक जन मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट