कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 12 जनवरी। सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने 12 जनवरी को नाबालिग छात्र को निरुद्ध किया है।
नाबालिग पर आरोप है कि उसने अपनी जूनियर छात्रा को प्यार का झांसा देकर उसके साथ रेप किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। मामले का खुलासा तब हुआ, जब 11 जनवरी को नाबालिग ने शामपुर के शासकीय अस्पताल में प्रीमैच्योर बेबी को जन्म दिया।
सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के एक हाई स्कूल में दसवीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा के साथ उसी स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा में पढऩे वाले 17 वर्षीय छात्र ने प्यार का झांसा देकर रेप किया। छात्रा गर्भवती हो गई।
मामले के बारे में परिजनों को कोई जानकारी नहीं थी, क्योंकि आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी। जब छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने विधि से संघर्षरत अपचारी नाबालिग को निरुद्ध कर लिया है।


