कोण्डागांव

राष्ट्रीय युवा दिवस पर विद्यार्थियों को दी विधिक जानकारी
12-Jan-2025 10:05 PM
राष्ट्रीय युवा दिवस पर विद्यार्थियों को दी विधिक जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 12 जनवरी। सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव, हसीना खान एवं जरीना बानों पैरालीगल वालिंटियर/अधिकार मित्र के द्वारा सम्बलपुर जिला कोण्डागांव में आयोजित एन.एस.एस. कैम्प में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय युवा दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर विधिक जानकारी दी गई।

श्री भट्ट ने मोटर यान अधिनियम के संबंध में कहा कि सडक़ पर सुरक्षित चलना और यातायात नियमों का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। जागरूकता ही दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय है।

विद्यार्थियों को हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व गति सीमा, नशे में गाड़ी न चलाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया और पॉक्सों एक्ट के संबंध में बताते हुए कहा की यह कानून 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को यौन शोषण और उत्पीडऩ से सुरक्षा प्रदान करता है।

 कार्यक्रम के दौरान छात्रों को बाल शोषण की पहचान करने, उससे बचाव के उपायों एवं किसी भी प्रकार की घटना की तुरंत रिपोर्टिंग करने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही, उन्हें चाइल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 के बारे में भी बताया गया।

इस अवसर पर हसीना खान एवं जरीना बानों ने उपस्थित छात्रों को साइबर क्राइम, बाल विवाह, नेशनल लोक अदालत, नालसा हेल्प लाईन नम्बर 15100, नि:शुल्क अधिवक्ता एवं किशोर न्याय बोर्ड अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मन्ना राम नेताम, सी.के कोर्राम, एन.एस.एस. वाख्यता प्रमुख प्राचार्य एवं  रविन्द्र बघेल पैरालीगल वालिंटियर उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट