कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 जनवरी। जिले में वाहनों की सुरक्षा और पहचान को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। लगभग 30 हजार वाहनों पर जल्द ही एचएसआरबी (हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन बोर्ड) नंबर प्लेट लगाई जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी अतुल आसैया ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत सभी वाहनों में अब यह प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
क्या है एचएसआरबी नंबर प्लेट का महत्व
एचएसआरबी नंबर प्लेट न केवल वाहनों की सुरक्षा को बढ़ावा देती है, बल्कि फर्जी नंबर प्लेट और धोखाधड़ी पर भी अंकुश लगाती है। इसके जरिए वाहनों की पहचान आसान होगी और चोरी या अपराधों में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों का पता लगाना सरल होगा। जिले में कुल 30 हजार वाहन इस नई व्यवस्था के तहत आएंगे। अब तक अप्रैल 2019 से पहले के वाहनों में एचएसआरबी नंबर प्लेट अनिवार्य नहीं थी, लेकिन नए नियमों के तहत इसे सभी पुराने और नए वाहनों पर लागू किया जा रहा है।
परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। एचएसआरबी नंबर प्लेट न केवल कानून का पालन करने का प्रतीक है, बल्कि यह सडक़ सुरक्षा को भी सुनिश्चित करती है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
- वाहन मालिकों को सीजी ट्रांसपोर्ट.द्दश1.द्बठ्ठ पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद, वाहन में नई हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जाएगी।
जिला परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि नियमों का पालन न करने वाले वाहन मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि हर वाहन निर्धारित समय सीमा के भीतर एचएसआरबी नंबर प्लेट से लैस हो। इस नई व्यवस्था के माध्यम से कोण्डागांव में परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित और पारदर्शी बनाया जाएगा।
वाहन मालिकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जो सडक़ सुरक्षा और अपराध नियंत्रण में प्रभावी सिद्ध होगा।


